देहरादून में सनसनी, एक आदमी ने अपने ही परिवार के 5 लोंगो को उतारा मौत के घाट: गिरफ़्तार

देहरादून में सनसनी, एक आदमी ने अपने ही परिवार के 5 लोंगो को उतारा मौत के घाट: गिरफ़्तार

देहरादून (Dehradoon) के पास रानीपोखरी (Ranipokhari) में ख़ौफ़नाक वारदात हुई जिसमें एक आदमी ने अपने ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय (Kamlesh Upadhyay) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी मूल रूप से बांदा (Banda) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का निवासी है। हत्या की वजह क्या रही होगी ये आरोपी से जानकारी के आधार पर पता चलेगा। 

मिली जानकारी के अनुसार, रानीपोखरी (Ranipokhari) के शांति नगर (Shanti Nagar) निवासी महेश तिवारी (Mahesh Tiwari) ने अपनी पत्नी, माँ तीन बेटियों समेत 5 लोगों की हत्या कर दी। जिस वक़्त ये घटना हुई उस वक़्त महेश (Mahesh) पूजा में बैठा था सुबह का वक़्त था और पत्नी नीतू (Neetu) किचन में खाना बना रही थी व एक बेटी उसी के साथ किचन में थी और अन्य दो बेटियां बाहर कमरे में स्कूल के लिए तैयार हो रही थी व उनकी दादी भी वही बैठी हुई थी। किचन में अचानक गैस में कुछ दिक्कत आ गयी जिसके लिए नीतू (Neetu) ने पति महेश (Mahesh) को आवाज़ लगाई बार-बार आवाज़ लगाने पर महेश उठकर किचन में आया और देखते ही देखते उसने चाकू उठा लिया और एक के बाद एक पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया।   

घटना से इलाक़े में सनसनी फ़ैल गयी। महेश की एक बेटी अपने चाचा के घर गयी हुई थी जिस वजह से वह बच गयी परन्तु अन्य परिवार ख़त्म हो गया। आरोपी से पूछताछ के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा। 

महिमा शर्मा